सालमारी में पार्टी का उम्मीदवार बनाम जनता का उम्मीदवार पर हुई परिचर्चा



कटिहार/आकिल जावेद

जिले के सलमारी बाजार में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया देश में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस परिचर्चा में क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों और नेताओं ने भाग लिया। जन सुराज की टीम भी परिचर्चा में उपस्थिति रही।



सभा में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने यह निर्णय लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर कटिहार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन स्थानीय भौगोलिक समझ रखने वाला उम्मीदवार नहीं उतारती है तो जनता अपना उम्मीदवार खुद तय करेगी। और उसे उम्मीदवार को प्रशांत किशोर की जनसुरज की टीम का पूरा समर्थन रहेगा।



डॉ एम आर हक़ ने कहा कि जनता ने जिसे कटिहार जिले से चुनकर लोकसभा भेजा उसने कटिहार के हित के लिए कुछ भी नहीं किया। पार्टी ने गठबंधन के नाम पर जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है लेकिन अब जनता जाग चुकी है। जनता खुद अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। इस परिचर्चा में कटिहार जनसुराज़ के संस्थापक सत्यनारायण शर्मा, डॉ राजी़ शारिक़ अहमद, मांगन पासवान, पुर्व फौजी मो० फखरुद्दीन, डॉ शगीर अहमद, मो० सुब्हान अली, सुचित्रा कुमारी, चंदन झा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post