पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक आज पूर्णिया दौरे पर है। आज सुबह स्कूल खुलते ही वे समय से निरक्षण करने स्कूलों में हाजिर थे।
सबसे पहले वे पूर्णियाँ स्थित राजा पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय का निरक्षण किया और बच्चों सहित शिक्षकों के उपस्थिति के बारे में जानकारी लिये। अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के हेडमास्टर से स्कूल कोष की जानकारी ली। उसके बाद के.के.पाठक साहब गढ़बनैली स्थित कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय गए और पठन पाठन की जानकारी लिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर की। वहीं हेडमास्टर से शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले से स्थति बदली है, अब सब टाइम पर आते है। वही अपर मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूल के समय मे किसी भी प्रकार का कोचिंग संस्थान का संचालन नहीं होगा।
फिलहाल के.के.पाठक जी का दौरा अभी चल ही रहा है। पूर्णियाँ दौरे की सूचना से ही स्कूलों में पूर्व से तैयारी पूर्ण थी। इस दौरे में उनके साथ पूर्णिया डीएम, सदर एसडीओ भी साथ है।