पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
शुक्रवार को शहर के जेल चौक स्थित श्री नायक कैम्पस में चल रहे एमएसएमजी इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया।जब सैकड़ो की संख्या में महिलाएं कंपनी के लोगों पर लोन के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया। महिलाओ का कहना था कि उनसे 5 5 सौ रुपया लेकर लोन देने का वादा किया गया था मगर कई माह बीत जाने के बाद भी उन्हें लोन नहीं दिया गया।
महिलाओ द्वारा हंगामा करने से लोगो की भीड़ जमा हो गई, वही एमएसएमजी इंडिया निधि लिमिटेड कंपनी अब लोगो के शक के दायरे में आ गई है।वही इस मामले को लेकर कंपनी के डायरेक्टर देवेंद्र मंडल ने बताया कि उनकी कंपनी किसी भी प्रकार का लोन नहीं देती है। कंपनी अभी मेम्बर बनाकर अपना शेयर बाँट रही है।कुछ लोगों द्वारा मार्केट में गलत तरीके से लोगों को जानकारी दी गई और पैसे लिए गए इसके खिलाफ हम लोगों ने एफआईआर भी किया है।
वही जिस तरह बिहार में मिक्रोफिनांस कंपनी, नंनबैंकिंग कंपनी आम लोगो के गाढ़ी कमाई को लूट कर भाग रही है, ऐसे में प्रशासन को किसी अनहोनी से पहले अभी ही कंपनी के कागजात से लेकर क्रियाकलापों की जाँच करनी चाहिए।