राज्यकर्मी का दर्जा लागू व निलंबन रद्द को लेकर पुतला दहन :- टी पी एस एस



रूपौली/ विकास कुमार झा


शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के राज्यव्यापी आह्वान पर टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के निर्णयानुसार ! प्रखंड अध्यक्ष  नितेश कुमार के नेतृत्व में सरकार के तुगलकी फरमान, दमनकारी नीतियों, तानाशाही रवैए का  विरोध और राज्यकर्मी का दर्जा सहित 11 जुलाई को मानसून सत्र में पटना के गर्दनीबाग में अवकाश में रहकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों के निलंबन रद्द के समर्थन में !  मुख्यमंत्री नितीश कुमार एंव उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न किया गया ! संबोधित करते हुए नितेश ने बताया कि शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में तन मन धन से लगे हुए हैं ! फिर भी  सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा रोज नए नए फरमान जारी कर हम शिक्षकों के आत्म सम्मान पर ठेस पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं !


11 जुलाई को  मानसून सत्र में पटना के गर्दनीबाग में अवकाश में रहते हुए आंदोलन कर रहे शिक्षकों को निलंबित करना सरकार की  तानाशाही रवैया नहीं तो और क्या है ? निलंबित हुए शिक्षकों के सामने विगत तीन माह से आर्थिक संकट व्याप्त है और सरकार मौन है !  जल्द से जल्द निलंबन रद्द के साथ साथ राज्यकर्मी का दर्जा लागू  करे अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा ! कोषाध्यक्ष रियाज उद्दीन , कार्यालय सचिव बम-भोला सिंह , सचिव दीपक यादव, ज़िला पदाधिकारी उदय प्रताप राठौड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार द्वारा  शिक्षा और शिक्षक हित में लिए गए साकारात्मक निर्णय का समर्थन करते हैं परंतु  विशेषा अवकाश, आकस्मिक अवकाश पर पाबंदी  , छुट्टी कटौती, आवंटन जिलों को कम भेजना , विद्यालय अवधि के पश्चात विडियो कांफ्रेंसिंग जैसे तुगलकी फरमान का जबर्दस्त विरोध करते हैं ! राज्य के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा सम्मान के साथ करें देने की घोषणा अतिशीघ्र करें ताकि हम शिक्षक आंदोलन के बजाय विद्यालय में शिक्षण का कार्य भयमुक्त वातावरण में रहकर सकारात्मक होकर कर सके !

मौके पर उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जिला प्रतिनिधि अजय जायसवाल , विवेक कुमार बिट्टू , शददाब आलम, संजीत उपाध्याय , अनिल पौदार, शोशल मीडिया प्रभारी गोविंद कुमार, संजय कुमार, शिक्षक नीरज पंडित, पवन कुमार यादव, शरबन पौदार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार , दिवाकर चौधरी , शशि कुमार जायसवाल, राजकिशोर मंडल, अनिल यादव, राधेश्याम प्रसाद, अंगद कुमार, प्रफफुल कुमार , संतोष कुमार, दीपक कुमार , चंद्र प्रकाश, प्रकाश रंजन, धीरज कुमार, शतीस कुमार , रोहित कुमार , अखिलेश कुमार सिंह, पंकज यादव, जितेंद्र कुमार, शिक्षिका ब्यूटी सिंह, रानी कुमारी, अन्न कुमारी , निशा कुमारी, मीरा कुमारी, सूप्रीता कुमारी के अलावे सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे !

Post a Comment

Previous Post Next Post