कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़
कुरसेला। कटिहार बरौनी रेलखंड के कुरसेला रेलवे स्टेशन के पुर्वी केबिन के समीप बना रेलवे पार्क रख रखाव के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस पार्क का निर्माण वर्ष 2001 में पूर्व राज्य सभा सदस्य नरेश यादव के सांसद कोष से कराया गया था। वर्तमान में पार्क की चाहरदीवारी तथा मुख्य गेट टूटकर जर्जर हो चुका है। पार्क के अंदर जंगली घास निकल आए हैं। पार्क परिसर खुला रहने के कारण आस पास के लोग परिसर का उपयोग कचरा फेंकने के काम में करते हैं।
10 लाख की लागत से बना यह पार्क पूरी तरह बदहाली के कगार पर पहुंच गया है। इसके निर्माण को 22 साल बीतने चला, लेकिन पूर्व मध्य रेलवे ने अभी तक इसके जीर्णोद्धार की ओर कोई पहल नहीं किया। ना कभी पेंट करवाया और ना ही कभी इसका मरम्मत कराया गया। पूर्व संसद नरेश यादव ने बताया कि पार्क की बदहाली को लेकर संबंधित अधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया है। परन्तु अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण पार्क अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।