कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़
कुरसेला। हाईवे 31 पर रामपुर ग्वालटोली के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार दो ट्रैकों की सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर गस्ती कर रहे दारोगा मन्ना झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया।
पीएचसी में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पटना खुशरूपुर निवासी घायल चालक शैलेश कुमार 22 वर्ष ने बताया कि वह पटना से बीग बाजार का सामान लेकर सिलीगुड़ी जा रहे थे। इसी क्रम में कुरसेला से एक किलोमीटर पहले सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने उसके ट्रक में सामने से ठोकर मारकर निकाल गया। जिसमें गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया। घटना के बाद दुर्घटना करने वाले ट्रक का चालक खलासी मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले आगे की कार्रवाई में जुटी थी।