मिशन परिवार विकास के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

 


सुपौल/ सिटीहलचल न्यूज़

सुपौल सदर अस्पताल में मिशन परिवार विकास के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार  के द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 11 सितम्बर 2023 से दिनांक 26.09.2023 तक चलने वाले मिशन परिवार विकास अन्तर्गत परिवार नियोजन पखवाड़ा विभिन्न आयामों के बारे में लोगों को जागरुक किया गया। सिविल सर्जन के द्वारा परिवार नियोजन से होने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया गया। मौके पर मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला परिवार कल्याण नोडल पदाधिकारी ने परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधि पर चर्चा की। ज्ञात हो कि दिनांक 11 सितम्बर 2023 से दिनांक 26.09.2023 तक चलने वाले मिशन परिवार विकास अन्तर्गत परिवार नियोजन पखवाड़ा आयोजन किया जाना है इस संदर्भ में लोगों में प्रचार-प्रसार हेतु जिले के सभी प्रखंडों में सारथी रथ चलाया गया। इस कार्यक्रम के साथ-साथ अगामी 22.09.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ती दिवस तथा दिनांक 27.09.2023 को मॉप अप राउण्ड के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को झड़ा दिखाकर क्षेत्र भ्रमण हेतु रवाना किया गया। राज्य में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा लोगों में जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार वाहन को जिले के सदर अस्पताल, सुपौल से झड़ा दिखाकर रवाना किया गया।


उक्त कार्यक्रम में निम्न जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए:- मुख्य पार्षद, नगर परिषद्, सुपौल, सिविल सर्जन, सुपौल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद्, सुपौल, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सुपौल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक/जिला योजना समन्वयक/जिला सामुदायिक उत्प्रेरक/जिला अनुश्रवण एवं मूल्याकंन पदाधिकारी/अस्पताल प्रबंधक/परिवार कल्याण कार्यकर्ता, डी०टी०एल० पिरामल, सुपौल/कार्यालय सहायक/ग्रेड ए नर्स एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post