एक दिवसीय रोजगार मेला लगाया जाएगा

 


सुपौल /सिटीहलचल न्यूज़

विभागीय निदेशानुसार, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला परियोजना समन्वयन इकाई, सुपौल, जीविका,  सुपौल द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत सुपौल जिला अन्तर्गत किशनपुर प्रखण्ड में दिनांक 15/09/2023 (शुक्रवार) को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाना है



। इस रोज़गार मेला में जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडो के ग्रामीण क्षेत्रों से युवक एवं युवतियां स्वरोजगार, रोज़गार आधारित विभिन्न प्रशिक्षणों आदि से सम्बंधित विभिन्न कार्यकलापों से लाभान्वित हो सकेंगें। रोजगार मेला में विभिन्न नियोक्ताओं, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (DRCC), DDU-GKY अन्तर्गत विभिन्न परियोजना कार्यान्वयन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन स्थल : उच्च विद्यालय, कुमरगंज का खेल मैदान, प्रखण्ड- किशनपुर, जिला- सुपौल में किया जाना निर्धारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post