महीनों से बंद पड़े घर का रात में उड़ा चिथड़ा, मलबे देख सकते में ग्रामीण

 



कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

जिले के तेलता ओपी क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बलरामपुर के वार्ड नंबर 1 में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां बुधवार रात एक बजे मसीरूद्दीन का पूरा घर ढह गया। साथ ही घर के अंदर रखा सामान भी जल गया। पलंग के कुछ हिस्से जल चुके हैं और कई सामान भी जल गया है। घर की दीवारें लिंटर और पिलर समेत ध्वस्त हो गई है और आधे से ज्यादा घर पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया है। प्रथम दृष्टया देखने पर लगता है मानो ब्लास्ट हुआ हो। लेकिन इस संबंध में घरवाले कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं घर के मुखिया मसीरूद्दीन के अनुसार जिस घर में ऐसा हुआ है उस घर में उनका बेटा अपने परिवार के साथ रहता था, पिछले कुछ महीनों से मसीरूद्दीन का बेटा अपने परिवार के साथ रोज़ी-रोटी की तलाश में प्रदेश गया था तब से ही यह घर पूरी तरह से बंद था।



मसीरूद्दीन के अनुसार उन्हें इस बारे में रात के करीब 1 बजे पता चला जब वह पानी भरने के लिए चापाकल की तरफ गया। घर क्षत-विक्षत हालत में देख वह वहीं गश खाकर गिर गए जिससे उनके पैर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है।इस संबंध में जब हमने तेलता ओपी प्रभारी अंजय अमन से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि रात एक बजे वहां से कुछ ही दूर लगभग सौ मीटर पर हमारी गश्ती गाड़ी थी गाड़ी में बैठे किसी भी पुलिस कर्मी को कोई भी आवाज़ सुनाई नहीं दी। और न ही कोई ग्रामीण या घर वाले ने कुछ सुना। इस संबंध में कोई आवेदन नहीं आया है।



वही इस संबंध में एक स्थानीय पत्रकार मो० नासिर ने बताया कि इसका कोई साइंटिफिक कारण भी हो सकता है। क्योंकि घर बहुत दिनों से पूरी तरह से बंद था, यहां तक वेंटिलेटर को भी बंद कर दिया गया था। संभवतः कोई रासायनिक गैस या वायू दबाव के कारण ऐसा हुआ हो। क्षेत्र में गर्मी भी काफी पड़ रही है ऐसे में घर में वेंटिलेशन जरुर होना चाहिए।लेकिन यह घटना इलाके के लोगों के लिए एक अनसुलझी गुत्थी है कि आखिर घर में ऐसी विचित्र घटना कैसे हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post