युवा महोत्सव में छात्राएं ने कोढ़ा का किया नाम रौशन




कोढ़ा/शंभु कुमार 



कटिहार टाउन हॉल में आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा के छात्रा का भी दबदबा रहा। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के छात्रा प्रथम स्थान लाकर अपने विद्यालय व प्रखंड का नाम रोशन किया है तथा इनका चयन राज्य स्तरीय पर किया गया है। चित्र कला में नेहा कुमारी, एकल लोकगीत में दीपाली कुमारी, समूह लोकगीत में कविता कुमारी, जुगनू कुमारी, संजू मराण्डी, पायल कुमारी, रीतिक राम जिला में प्रथम स्थान लाये और ये सभी छात्रा का चयन राज्यस्तरीय पर किया गया है। राज्य स्तर पर चयनित सभी छात्र को राज्य स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।


चित्र कला में नेहा कुमारी, एकल लोकगीत में दीपाली कुमारी, समूह लोकगीत में कविता कुमारी, जुगनू कुमारी, संजू मराण्डी, पायल कुमारी, रीतिक राम जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ये सभी छात्रा के इस कामयाबी से इनके अभिभावक सहित कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के लोग एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा के सभी शिक्षक अत्यंत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नेहा कुमारी, दीपाली कुमारी, कविता कुमारी, जुगनू कुमारी, संजू मराण्डी, पायल कुमारी, रीतिक राम को मिली इस सफलता से इनके परिजन इससे फूले नहीं समा रहे हैं। जबकि मूर्ति कला में मोनालिसा कुमारी, सुगम संगीत में कविता कुमारी भी जिला स्तर पर रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post