कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढा प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय संथाली टोला रामपुर के परिसर में लगे एक नहीं अनेकों नल जल खुद अपनी को तरस रहे हैं। आपको बताते चले की इस विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र भी अवस्थित है वही बार-बार खबर प्रकाशित के बावजूद भी लगता है जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद से अब तक जगा ही नहीं है। पूर्व सरपंच व अन्य ग्रामीणों का कहना था कि यह नल जल विगत दो से तीन वर्ष पहले से ही टूट कर पड़ा है
जिससे कि शुद्ध पानी को लेकर स्कूली बच्चों सहित आंगनबाड़ी के बच्चे व शिक्षक शिक्षिका को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही विद्यालय परिसर में एक लगे चापाकल की भी स्थिति खराब है जिस कारण बिहार सरकार की चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना नल जल धरातल पर दम तोड़ती हुई दिख रही है। वही ग्रामीणों ने नल जल की मरम्मत पर शुद्ध पानी को लेकर गुहार लगाई है ताकि शुद्ध जल नही मिलने के कारण होने वाली बीमारियों से आमजन बच सके।