रूपौली/विकास कुमार झा
प्रखंड के सिमड़ा गांव के ग्रामीणों की शिकायत पर रूपौली बी ई ओ संजय सिंह माध्यमिक विद्यालय सिमड़ा का निरक्षण करने बृहस्पतिवार को पहुँचे ।बी ई ओ संजय कुमार सिंह गाड़ी से उतर कर सीधे विद्यालय प्रधान के कार्यालय में पहुँच मामले के बावत विद्यालय प्रधान सुनीता देवी से पूछताछ करने में जुट गए ।बी ई ओ संजय सिंह के विद्यालय में मौजूद रहने के बाद भी उक्त विद्यालय के शिक्षकों के चेहरे पर कोई शिकन नही था ।अन्य दिनों की भांति ही सभी शिक्षक बैठ कर समय बिता रहे थे ।विद्यालय के बच्चे विद्यालय कक्ष से बाहर निकल कर कोई घूमने में मशगूल था तो कोई विद्यालय के बगल में ही नदी किनारे चापाकल पर खेलते नजर आया ।बी ई ओ संजय कुमार सिंह दिन के ग्यारह बज कर तीस मिनट पर विद्यालय में प्रवेश किया ।लगभग दो घंटे 13 मिनट बी ई ओ संजय कुमार सिंह विद्यालय निरक्षण के नाम पर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमड़ा के विद्यालय प्रधान के कक्ष में जमे रहे ।मौके पर ग्रामीणों का कहना था कि आखिर यह किस तरह का जांच है ।इतनी लंबी अवधि तक जिस विद्यालय में अधिकारी जांच कर रहा हो उस विद्यालय के छात्र अन्य दिनों के भांति ही बाहर घूमता हो तो यह कैसा जांच है ।बताते चले कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक फिलवक्त पूर्णिया जिले के दौड़े पर है ।एक तरफ के के पाठक शहर से सटे विद्यालय का निरक्षण कर शिक्षा ब्यवस्था में सुधार होने की बात कर रहे है तो दूसरी तरफ सुदूर देहात में अभी भी शिक्षा ब्यवस्था का पोल खोलने के लिए सिमड़ा माध्यमिक विद्यालय का कुब्यवस्था ही काफी है ।
विद्यालय प्रधान सुनीता देवी के खिलाफ बच्चों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष उनके कारनामे की पोल लिखित में खोल दिया है। वही कई छात्र छात्राएं ऑफ कैमरा यह तक कहते सुनाई दिए कि विद्यालय की जो प्रभारी प्रधान है वह सिर्फ नाम की ही उसके बदले उसका बेटा अश्वनी कुमार विद्यालय के सभी सरकारी कार्य का निपटारा अपने आवास पर करते है ।बताते चले कि विद्यालय में प्रभारी प्रधान के पद पर काबिज सुनीता देवी अप्रशिक्षित है ।जिसे उच्च न्यायालय के आदेश पर सात माह पूर्व ही पद से हटाने का पत्र जिला स्थापना कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय से हस्तगत भी करवा दिया गया ।इतना ही नही डीई ओ पूर्णिया शिवनाथ रजक के द्वारा बी ई ओ कार्यालय को पत्र भेज कर विद्यालय के वरीय शिक्षक गोविंद झा को विद्यालय का प्रभार दिलवाने के निर्देश भी दिए गए ।लेकिन रूपौली बी ई ओ सात माह बीत जाने के बाद भी विद्यालय का प्रभार वरीय शिक्षकों को दिलवाना तो दूर आज तक सुनीता देवी को प्रभार मुक्त तक नही करवा सके ।इससे सहज ही अंदाजा लगाया जासकता है कि बी ई ओ रूपौली वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन करवाने में कितना कर्तब्यनिष्ठ है । मौके पर ही कोयली सिमड़ा पूरब पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यालय प्रधान से लेकर सभी शिक्षक स्थानीय होने के नाते अपने दबंगई का परिचय देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी विद्यालय की विधि ब्यवस्था देखने के लिए विद्यालय केम्पस में घुसने नही देता है ।आम अभिभावक की बात करना तो पूरी तरह से बेईमानी ही होगी । वही पंचायत समिति सदस्य के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने कहा विद्यालय में शिक्षा समिति के सदस्यों को भी घुसने नहीं दिया जाता है ।कागज पर ही विद्यालय शिक्षा समिति की मासिक बैठक भी की जाती है ।जिस कारण विद्यालय का विधि ब्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गया है ।विद्यालय में फैलीं कु व्यवस्था को लेकर प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों तक को आवेदन दिया गया लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई । नौनिहालों की भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है ।
क्या कहते है बी ई ओ :जब बी ई ओ विद्यालय का निरक्षण कर बाहर निकले तो उनसे पूछा गया कि ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय प्रधान के द्वारा मनमानी किया जाता है ।जनप्रतिनिधि को भी विद्यालय घुसने नही दिया जाता है ।तो इस पर बोले कि ऐसी कोई शिकायत मुझे नही मिली है ।जैसे ही बी ई ओ से यह सवाल किया गया कि आप दो घंटे से अधिक विद्यालय के निरक्षण के दौरान केम्पस में थे लेकिन बच्चे विद्यालय से बाहर घूम रहे थे ।यह सुनते ही बी ई ओ संजय कुमार सिंह हत्थे से उखड़ गए ।अपनी सभी मर्यादा को ताख पर रख कर तू तड़ाक पर उतर कर कैमरा बंद करने की धमकी देकर गाड़ी में बैठ कर निकल गए ।लेकिन बी ई ओ के सभी अमर्यादित बाते कैमरे में कैद हो गया ।
Kya bakwas chaapa hai
ReplyDeleteSaale tere uper FIR hone chiyea galat print kerne ke lya BC
ReplyDelete