कटिहार से गणेश झा की रिपोर्ट
बरारी के काढ़ागोला गंगा घाट में नानी के अंतिम संस्कार में आए एक युवक की नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गईं हैं मिली जानकारी के मुताबिक बरारी के गुंजरा विशनपुर के रहने वाले 28 वर्षीय बबलू मंडल कल देर शाम अपने मृतक नानी को जलाने के लिए काढ़ागोला गंगा घाट पहुंचे थे नानी के अंतिम संस्कार के बाद रात करीब 8.30 को वह गंगा स्नान के लिए
उतरा उसी समय गहरे पानी में जानें से उसकी डूबने से मौत हो गईं रात हो जाने के वजह से उसकी लाश को निकाला नहीं जा सका था आज सुबह करीब 8 बजे गोताखोर मो शफीक, संजय कुमार मंडल के सहयोग से 12 घण्टे बाद शव को नदी से निकाला गया फिल्हाल बरारी पुलिस शव को कब्जे मे लेकर कटिहार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।