ऐतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर में बेयर पिरामल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक सौ मरीज की जांच व मुफ्त दवाई दी गई

 


कटिहार से गणेश झा की रिपोर्ट


प्रतिनिधि. बरारी - प्रखंड के ऐतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब में श्रीगुरू ग्रंथ साहिब के 419 वां प्रथम प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर बेयर फाउंडेशन इंडिया के सीएसआर एवं पीरामल स्वास्थ्य के सौजन्य से बुधवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में जेनरल फीजीशियन डॉ आलोक कुमार ने तकरीबन एक सौ मरीजों की निःशुल्क जॉच एवं दवाई दी गई. डॉक्टर आलोक ने बताया कि बेयर फाउण्डेशन पीरामल के संयुक्त तत्वावधान में गुरूद्वारा काढ़ागोला में कैम्प लगाया


जहाँ काफी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजगता दिखी. एक सौ मरीज की स्वास्थ्य जाँच कर  मुफ्त दवाई दी गई.लोगों को  स्वस्थ्य  रहने के लिए खान पान पर नियंत्रण जरूरी ह्रै. डाक्टर ने गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटि को अच्छी व्यवस्था के लिए आभार जताया. शिविर में बेयर फाउण्डेशन इंडिया के एएनएम ममता कुमारी, फार्मासिस्ट संजय कुमार, प्रोजेक्ट कोडिनेटर पीरामल अमीत कुमार विपुल एवं प्रबंधक कमिटि के प्रधान रंजीत सिंह, उप प्रधान अरजन सिंह, सचिव सह से

Post a Comment

Previous Post Next Post