पूर्णियाँ/राजेश यादव
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत अंतर्गत घाट टोला सौरा नदी के मारिया धार में एक 28 वर्षीय युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गया युवक की पहचान रजीगंज पंचायत के वार्ड नंबर 3 बड़ी मुसहरी के स्वर्गीय अनूप लाल ऋषि के 28 वर्षीय पुत्र छोटू ऋषि के रूप में हुआ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटू ऋषि अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी किनारे गया जिस दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया जिसके बाद सभी दोस्त पानी में खोजने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दिया गया घटना की सूचना मिलते हैं मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एएसआई रमेश पासवान दलबल के साथ पहुंचे लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया। वही संबंध में फसल थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति के डूबने से मौत हुई है जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया है। वही मौके
पर जिला पार्षद राजीव सिंह रजीगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू रजीगंज पंचायत के उपसरपंच मंटू चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।