मक्का ब्यवसाई का नहर से शव बरामद

 



पूर्णियाँ/राजेश यादव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्णिया कटिहार मुख्य मार्ग के सतडोभ मखाना फोरी नहर पुल के पास मंगलवार की अहले सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने मृत व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुना फैक्टरी रानीपतरा निवासी स्व दिनेश प्रसाद जायसवाल का 40 वर्षीय पुत्र विनय जायसवाल के रूप में हुई।


घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह जब लोग बहियार की तरफ जा रहे थे तो हमलोगों ने देखा कि एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पानी मे परा हुआ है।और वही पर एक मोटरसाइकिल भी पानी मे खड़ी थी। इधर घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मुफ्फसिल थाना के एएसआई रमेश पासवान सहित सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर आकर उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया एवं हत्या या मौत की गुत्थी को सुलझाने में लग गए।इधर घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।


टीम को घटना स्थल से कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जिससे इस मामले को सुलझाने के तह तक जाने में मदद मिल सकेगी ।आपको बता दे कि मृत व्यक्ति गुलाबबाग में मक्का व्यवसाई का काम किया करते थे । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या था या खुदकुशी। मृतक ने अपने पीछे पत्नी,व3 बच्चे सहित भरा पड़ा परिवार को छोड़ गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post