गैस के दाम कम होने का भाजपा महिला मोर्चा ने किया स्वागत

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

रक्षाबंधन के अवसर पर मोदी सरकार द्वारा माताऔ और बहनों के लिए गैस सिलेंडर में ₹200 के कमी घोषणा से शहर से लेकर गांव तक के गैस उपभोक्ताओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री का यह एक बहुत ही सुंदर तोहफा उनके अवसर पर देश की जनता को मिला है। इस घोषणा का स्वागत पूरे देश की जनता द्वारा की जा रही है।


पूर्णिया जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व जिला महामंत्री सीमा साह इस घोषणा का स्वागत करते हुए कही है की यूं ही किसी की जय जयकार नहीं होती i  प्रधानमंत्री की निगाह चारों दिशाओं में बनी रहती है। यही कारण है कि देश से लेकर विदेश तक में प्रधानमंत्री की जय जयकार हो रही है, जो गैस सिलेंडर कल तक ₹1100 में मिला करता था प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद रक्षाबंधन से इसमें ₹200 की छूट दी गई है।


अब गैस सिलेंडर ₹900 में मिलेगा। वही  उज्ज्वला योजना के अंतर्गत  महिलाओं को  पहले से ₹200 की सब्सिडी मिल रही थी इस घोषणा के बाद वह बढ़कर ₹400 हो जाएगी इससे गरीब दलित और अत्यंत पिछले समाज के लोगों को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी और इसके कारण महंगाई भी घटेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post