बहनों ने की राखी की जमकर खरीदारी,आज सजेगी भाई के कलाई पर रंगबिरंगे राखियां




कोढ़ा/शंभु कुमार 


रक्षा बंधन एक भाई-बहन के आपसी प्रेम, देखभाल और सुरक्षा के बंधन का त्योहार है जिसमें कि भाईयों की सुरक्षा , सफलता उनके उज्जवल भविष्य के लिए कोढ़ा नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायतों में पुरे हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जाएगा । इस वर्ष भी मंगलवार को रक्षाबंधन को लेकर गेराबारी मुख्य बाजार चौक के अलावे फुलवरिया, खेरिया की राखियो की दुकान पर बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने हेतु राखी की जमकर खरीदारी करती नजर आई ।


राखियां खरीदारी कर भाई के घर जा रही बहने ने इस दौरान बताई कि भाई बहन के अटूट विश्वास प्रेम का रक्षा बंधन का त्योहार है उनकी विशेष रक्षा के लिए भाई को तिलक लगा आरती उतारते हुए मिठाई खिला कर उनके कलाई पर रंग बिरंगी राखियां बांधूगी ।ताकी भाई किसी भी मुसीबत में रहे तो उनकी रक्षा हो सके।वही इस दौरान बहनों के द्वारा रंगबिरंगे मिठाई भी खरीदी गई।वही रक्षा बंधन को लेकर खासकर कोढ़ा नगर पंचायत के मुख्य चौक गेराबारी बजार , फुलवरिया चौक,खेरिया ,पवयी ,

भैसदीरा चौक पर अच्छी खासी चहल पहल देखी गई। जिसमें कि  मॉडर्न राखियां के अलावे छोटे बच्चों के लिए कार्टून किस्म की राखियां की खरीदारी के लिए दुकानों पर भारी भरकंप भीड़ लगी हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post