आगामी लोकसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर करें वोट - मो शहनशाह

 

बैसा/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच मिशन 2024 के तहत युवा राजद जिला महासचिव मो शहनशाह ने लोगों से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपना नेता चुनिए। आप प्रधानमंत्री नहीं चुन सकते, लेकिन सांसद तो चुन सकते हैं। लोकतंत्र में आपको सांसद चुनने का अधिकार है न कि प्रधानमंत्री


आप सही और ईमानदार जनप्रतिनिधि का चुनाव जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर करें। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। कहा कि आज बिहार विकास से विकसित की ओर जा रही है। इसका श्रेय सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जाता है। कहा कि आज जो महानंदा नदी के अभयपुर घाट पर जो पुल बनने जा रहा है। यह बिहार के महागठबंधन सरकार का ही देन है

जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है। तब से बिहार में लगातार विकास हो रहा है। परंतु केन्द्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है। तब से देश में लगातार महंगाई एंव बेरोजगारी बढ़ी है। परंतु आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आईएनडीआईए की पुर्ण बहुत से जीत होगी। तथा केन्द्र में आईएनडीआईए की ही सरकार बनेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post