राजकीय पॉलिटेक्निक के पचास छात्र-छात्राओं का कैंपस सलेक्शन

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के के पचास छात्रों का प्लेसमेंट सुब्रोस लिमिटेड  ,अहमदाबाद ,गुजरात में हुआ है । इस आशय की जानकारी  संस्थान के प्राचार्य डा संजय कुमार ने दिया । प्लेसमेंट की प्रक्रिया कंपनी के द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से पूर्ण हुई, जिसमें सफल छात्रों की लिस्ट कॉलेज को आज दिनांक 30 अगस्त 2023 को सौंप दी गई है ।मौके पर उन्होंने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पचास छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है


प्लेसमेंट के बाद संस्थान के प्राचार्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के कार्यों की सराहना किया है। वहीं उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के फाइनल ईयर के अधिकांश छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है ,जो संस्थान के लिए गौरव की बात है । पूर्व में भी कई मेधावी छात्रों का प्लेसमेंट बड़े-बड़े संस्थान में हुआ है। उन्होंने ट्रेंनिंग प्लेसमेंट सेल के अधिकारी  प्रोफ़ेसर राजीव सक्सेना के कार्यों की सराहना करते हुए

सेल के सभी लोग छात्रों के प्लेसमेंट के लिए विशेष तैयारी करते हैं जिनका लाभ छात्रों को मिल रहा है । इस मौके पर संस्थान के प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण कुमार, प्रोफेसर कुंदन कुमार सिंह, प्रोफेसर पंकज कुमार, प्रोफेसर रंजीत कुमार  ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं हर्ष व्यक्त किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post