Top News

नियम तोड़ने वाले बस चालको का काटा गया चालान

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया बस स्टैंड के समीप अक्सर बस वाले बाहर बस लगाकर सड़क को जाम कर देते हैं। मगर इसको लेकर नवनियुक्त यातायात डीएसपी कौशल किशोर कमल सख्त दिखे


बस स्टैंड पहुँचकर यातायात नियम को तोड़ने वाले बस से भारी भरकम जुर्माना वसूला। साथ ही बस के साथ साथ बस चालक के लाइसेंस आदि का सत्यापन किया


डीएसपी के इस कदम के बाद बस चालक सड़को से बस हटाना शुरू कर दिए और कुछ ही मिनटों में बस स्टैंड के आगे सड़क खाली हो गई। वही आम जन पुलिस के इस कदम की सराहना कर रहे है, मगर देखना होगा कि कब तक बस चालक अपने आदतों में सुधार लाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post