Top News

मुख्य पार्षद की मौजूदगी में मार्ग इंडिकेटर व डेस्टबीन का वार्डों में किया गया वितरण




कोढ़ा/ शंभु कुमार 


नगर कोढ़ा को  स्वास्थ  एवं स्वच्छ सुंदर बनाने को लेकर प्रत्येक वार्डों में  डस्टबिन का वितरण विभिन्न वार्डों में वार्ड पार्षद की मौजूदगी में मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने वितरण किया । साथ ही आमजनों  की सुविधा का ख्याल रखते हुए विभिन्न सड़क मार्ग व वार्डों के सड़क मार्ग के आसपास चिह्नित ट्रनिंग पाइंट पर दिशा का ज्ञान हेतु नगर पंचायत के विभिन्न मार्ग में इंडिकेटर लगाया गया।


मुख्य पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही चिह्नित स्थानों पर नगर पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा जिससे की  गली सड़क में अंधेरे से आमजनों को अंधेरे से जल्द ही निजात मिल सकेगी नगर पंचायत के सभी गली सड़क जगमग होगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post