भवानीपुर प्रखंड के शिक्षकों ने अपने- अपने विद्यालयों में छुट्टी रद्द करने के आदेश की प्रति जला कर तुगलकी फरमान का विरोध किया

भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियां : भवानीपुर  शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में वार्षिक अवकाश तालिका में निहित रक्षाबंधन , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, तीज जैसे विभिन्न अवकाशों को रद्द कर दिया गया है तथा दुर्गा पूजा, दीपावली छठ जैसे विभिन्न अवकाशों में कटौती भी की गई है। जो विभाग के मनमानी व तुगलकी फरमान है


शिक्षा विभाग के ऐसे आदेशों का बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक के आह्वान पर शिक्षकों ने अपने- अपने विद्यालय में पत्र का प्रति जलाकर विरोध प्रकट किया। जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल ने कहा कि जबतक विभाग इस पत्र को निरस्त नहीं करेंगे तब तक हमलोग चुप नहीं बैठेंगे क्रमबद्ध आंदोलन जारी रहेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post