मुरलीगंज में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन बहनों ने भाई के कलाई पर बांधी राखी

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार बुधवार को भद्रा होने से कारण बुधवार देर रात के बाद व गुरुवार के सुबह मनाया। सुबह लोगों ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई


राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल देखी गई। सुबह से ही राखी व मिठाई दुकानों पर लोग खरीददारी करना शुरू कर दिए थे। रेशम की डोरी के धागे भले ही कच्चे हो लेकिन इसके पीछे का स्नेह अटूट और बेहद मजबूत होता है

बहन-भाई के प्यार का प्रतिक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी। बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सुत बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दु:ख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post