मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : शहर के गोंसाई टोला स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ में आयोजित तीन दिवसीय झूलन महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार की संध्या नवाचार रंगमंच कलाकार के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सर्जन सिद्धि, महंत गिरधर महाराज, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता भारती, सीईओ मुकेश कुमार सिंह,ऑल इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी कुमार, बृजेश कुमार ,उदय चौधरी तथा नीलकमल उर्फ पपलू यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया
तत्पश्चात नवाचार रंगमंच के कलाकारों के द्वारा नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति की गई। नवाचार रंगमंच के टीम के द्वारा दी गयी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। तालिया की गरगराहट से महफ़िल गूंजता रहा। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति नृत्य कलाओं का भरमार लग रहा।