अमौर/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड मुख्यालय से लेकर विभिन्न गांव में रक्षाबंधन को लेकर भाई बहन का पर्व हर्षो उल्लास के साथ राखी बांधकर बहनो ने भाई को लंबी उम्र की कामनाएं की। बहनों द्वारा राखी बांधने के लिए काफी खुश नजर आयी । जिसे पूरे क्षेत्र भाई बहनों की मुख्य पर्व बहनों द्वारा राखी बांधकर भाई कि लम्बी आयु की कामनाएं कि जा रही है। जानकारी के अनुसार सुबह से ही बहनों द्वारा अपने घर आंगन को गाय के गोबर से निप पोत कर नहा धोकर पूजा पाठ कर थाली सजाकर भाई को राखी बांधने के लिए बहन द्वारा पूरी तैयारी के साथ भाई को राखी बांधी और भाई को सभी संकटों से बचाए रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की
राखी बंधन पर्व बहुत ही ऐतिहासिक काल से यह पर्व मनाते आ रहे हैं जो हिमायु से रानी चंद्रावती एक धागा भेज कर अपनी रक्षा के लिए भाई के रूप में सहायता मांगी गई थी जो उन्होंने अपनी सेना भेज कर बहन की रक्षा के लिए सुरक्षा प्रदान की थी । उसी दिन से यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह भाई-बहन का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है पर्व को लेकर शहर में सुबह से ही लोग लोगों की चहल-कदमी तेज दिखी। खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह दिखा
बाजार में भी लोगों की मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। लेकिन बदलते परिवेश के साथ इस त्योहार के रंग भी बदल रहे है। हल्दी, रोली, कुमकम, चंदन और गुजिया की महक वही है, पर इसे लेने और देने का तरीका नए ईजाद हो रहे है। अब समय की कमी और स्थान की दूरी के चलते भाई बहन का मिलना नहीं हो पा रहा है। तब एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने के कई तरीके चलन में आ रहे हैं। लोग अपने भाई को ऑनलाइन राखी भेज रहे है।