पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णिया पुलिस ने एक अवैध शराब फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जो बंगाल से कच्चा स्प्रिट लाकर पूर्णिया में विभिन्न नामी ब्रांड का शराब बनाया करता था। इस मामले में पुलिस ने मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज में छापेमारी कर 4 लोगो को शराब बनाते पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से कच्चा स्प्रिट, ब्रांडेड शराब का रैपर, बोतल और बारकोड स्टिंगर, पंचिंग मशीन बरामद किया है
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि ये लोग शराब बनाकर बेगूसराय सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। वहीं इनलोगों द्वारा शराब बनाकर बेगूसराय में जिसे डिलेवरी देने वाले थे उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से 540 लीटर कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया है
पकड़े गए अभियुक्त में दिलीप सहनी, दमका चौक, मो.सज्जाद आलम, खुश्कीबाग, शम्भू साह, सहायक थाना एवं पवन कुमार लालगंज का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों द्वारा स्प्रीट में कलर घोलकर नकली शराब बनाते थे, फिर किसी ब्रांडेड कंपनी का पाऊच छपवाकर स्टिकर लगाकर बेचा करते थे।