अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनमनखी स्टेशन को मिली 21.5 करोड़ की सौगात

बनमनखी/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ: रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनमनखी जंक्शन स्टेशन का 21.5 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया.आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के अलावा एडीएम केडी प्रज्जवल,हाजीपुर मंडल के मुख्य अभियंता एनके झा,समस्तीपुर मंडल के वरीय मंडल विद्युत अभियंता भीम सिंह,नगर परिषद बनमनखी के सभापति संजना देवी मौजूद थी. मौके पर संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि आज का दिन बनमनखी वासियों के लिए ऐतिहासिक व खुशी का दिन है.चुकी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज पूरे देश को 508 एवं बिहार को 49 रेलवे स्टेशन सहित  पूर्णियाँ को एक स्टेशन जिसमे बनमनखी स्टेशन का नाम शामिल है


के पुर्ननिर्माण का वर्चुअल शिलान्यास किया है.जिससे यह साबित होता है कि हमारे प्रधानमंत्री जी बनमनखी से कितना लगाव रखते हैं. उन्होंने कहा कि 1909 का वह दौड़ था जब लोग बनमनखी से छोटी लाइन के माध्यम से अपने गंतव्य तक सफर करते थे.वर्ष 1909 से सफर करते करते आज हम वर्ष 2023 में पहुच गए है.इस बीच बनमनखी सहित पूरे देश में रेल सेवा इतना विकसित हो गया कि रेलवे की बड़ी ट्रेक,विद्युत लाइन के साथ साथ मॉडल स्टेशन का सपना साकार होने वाला है और यह देन केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सकारात्मक व विकासात्मक सोच का नतीजा है.विधायक श्री ऋषि ने कहा कि कभी बड़े बड़े महानगरों में ऐसे मॉडल स्टेशन की परिकल्पना की जाती थी

लेकिन नरेंद्र मोदी के शासन काल में सीमांचल के सबसे पिछड़े इलाके में सुमार बनमनखी जंक्शन का सलेक्शन किया जाना निश्चित रूप से एक बड़ी सौगात है.जिसके लिए पूर्णियां सहित बनमनखी के जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ.प्रधानमंत्री जी ने इस क्षेत्र के लिए जो इतनी बड़ी सौगात देकर ऋण दिया है वह 2024 में कोसी सीमांचल की जनता निश्चित रूप से उतारने का काम करेंगे.श्री ऋषि ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन का दर्जा मिलने से यहां के लोगों के लिए रोजगार का अवसर खुलेगा आने वाले समय मे और अधिक गाड़ियों का परिचालन होगा.तथा बनमनखी का प्रसिद्धि दूर दूर तक फैलेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post