अपराधियों ने ससुर दामाद को मारी गोली

 

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज़

 डगरूआ थाना के कन्हरिया गांव में अपराधियों ने ससुर और दामाद को गोली मार दी. दोनों को घायल अवस्था में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ थाना के प्रभारी जीवेश मिश्रा समेत पुलिस दल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है


घटना के बाबत घायल मुकेश साह ने कहा कि दो लोग जबरन उसे उसकी बाइक छीन रहा था. इसी दौरान अपराधियो ने गोली मार दी. वही मुकेश के साला की माने तो लूटपाट के दौरान अपराधियों ने मुकेश और उनके ससुर को गोली मारी है

इस दौरान अपराधी ने उनके पास से कुछ रुपया और बाइक भी छीन लिया है. वहीं थाना प्रभारी जीवेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पैसे का लेनदेन का मामला लग रहा है . फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post