Top News

विद्युत कार्यालय कोढा के जर्जर छत दे रहा है बड़े हादसे को आमंत्रण




कोढ़ा/शंभु कुमार 


कोढ़ा विद्युत कार्यालय नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कोढा का  जर्जर छत बड़े  हादसे को आमंत्रण दे रही है ।छत इस प्रकार से जर्जर अवस्था में है कि छत के नीचे की तरफ टूट टूट कर सतह पर गिर रही है वहीं दीवाल में बड़ी-बड़ी दीवारे की दरार दिखाई पड़ रही है यह किसी भी समय गिरकर एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।


आपके बताते चलें कि बिजली की समस्या को लेकर  उपभोक्ताओं का भी लगातार आना जाना लगा रहता है इसके अलावे बिजली विभाग संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों भी ससमय अपने कर्तव्य को लेकर प्रत्येक दिन कार्यलय में आगमन होते रहते हैं जिससे कि सभी डरे सहमे हुए रहते हैं संबंधित विभाग को चाहिए कि इस जर्जर छत एवं दीवार की मरम्मत अभिलंब करा दिया जाए ताकि किसी बड़े हादसे पर ससमय रोक लग सके

Post a Comment

Previous Post Next Post