Top News

मूसलाधार बारिश के कारण सड़क दो भागों में बंटा




 कटिहार से गणेश झा की रिपोर्ट

   कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी सिमरिया पंचायत में करमू टोला से नक्कीपुर जाने वाली सड़क बरसात के कारण दो भागों में बंट गई। बरसात के कारण जमा पानी अपने साथ सड़क की मिट्टी भी ले गई। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो ग्रामीण आवागमन करते हैं। इस गांव में किसान ज्यादातर सब्जी उगाते हैं। जिन्हें प्रतिदिन बाजार में बेचना पड़ता है


और उनके आवागमन के लिए यह सड़क अत्यंत ही आवश्यक है। कुछ महीने पहले भी इसी स्थान पर बरसात के कारण मिट्टी बह गई थी जिसे मुखिया के द्वारा दुरुस्त कर दिया गया था परंतु इस बार भी भारी बरसात के कारण मिट्टी कट गई है। ग्रामीणों ने इस स्थान पर कलवर्ट निर्माण की मांग की है। क्योंकि बार-बार इस जगह से मिट्टी कर जाती है। कलवर्ट के द्वारा पानी निकासी हो जाने के कारण सड़क सुरक्षित हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post