भाजपा मंडल परिवार ने BPSC में सफल वन्दना एवं नीरज को किया सम्मानित

पूर्णिया/रौशन राही

जिले के धमदाहा नगर पंचायत  के वार्ड संख्या -16 हरिनकोल निवासी शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह की पुत्री वंदना कुमारी का  बीपीएसएसी से ऑडिटर के पद पर चयन हुआ है। वही धमदाहा प्रखंड के कसमरा निवासी सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र जयसवाल के छोटे लड़के नीरज जयसवाल का बीपीएससी परीक्षा में ऑडिटर पद पर चयनित हुआ है।इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं बल्कि धमदाहा भर में ख़ुशियों का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार की शाम जब रिज़ल्ट प्रकाशित हुआ तो हरिनकोल गांव एवं कसमरा गाँव के लोगों ने आतिशबाजी कर ख़ुशी का  इजहार किया 


वंदना कुमारी  एवं नीरज जयसवाल   के इस उपलब्धि पर  भारतीय जनता पार्टी के धमदाहा मंडल अध्यक्ष सह विशनपुर पंचायत के उपमुखिया दीपक कुमार सिंह   ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर अपने भाजपा  मंडल कमिटी के  साथ दोनों  चयनित अभ्यर्थी को सम्मानित किया। वही धमदाहा मण्डल अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में वंदना कुमारी ने महिला श्रेणी में 7 वां  एवं पूरे प्रदेश में 18 वां श्रेणी लाकर ऑडिटर पद पर चयनित हुई है वही नीरज जयसवाल 25 वां श्रेणी लाकर ऑडिडर पद पर चयनित हुए हैं 


जो धमदाहा विधानसभा सहित पूर्णिया जिले का नाम रौशन किया है । श्रीसिंह ने कहा आज हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है की भाजपा टीम द्वारा वंदना कुमारी और नीरज  जायसवाल जी को उनके आवास पर पहुँच कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । ये दोनों धमदाहा के लिए नई पहचान बनकर आए हैं । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इनसे श्रेय लेने की जरूरत है।इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल उर्फ टिंकू ,मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद मंडल,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश मेहता,मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय सिंह, छोटू सिंह आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post