गोबराही में लगे सोलर प्लांट की अधिकारियों ने की जांच

 

कटिहार/सिटीहलचल न्यूज़

कुरसेला। प्रखंड के गंगा पार गोबराही दियारा में लगे मिनी सोलर प्लांट ग्रीड का मंगलवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता, पटना आदित्य कुमार एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता, कटिहार मनोज कुमार रजक ने बिजली विभाग की टीम से साथ जांच किया। अधिकारियों के जांच में कई जगहों पर प्लांट में लगा बैटरी खराब पाया गया


दुर्गा स्थान टोला एवं फाड़ी टोला के प्लांट में खराबी रहने के कारण यह बंद था। जबकि सोलर प्लांट का मेंटेनेंस भी ठीक-ठाक तरीके से नहीं पाया गया। जिसको लेकर संबंधित एजेंसी को कई दिशा निर्देश दिया गया। इस बाबत विद्युत कार्यपालक अभियंता, कटिहार मनोज कुमार रजक ने बताया कि संबंधित एजेंसी को जल्द से जल्द सोलर प्लांट के खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है

बहुत जल्द इसे दुरुस्त करवा लिया जाएगा। मौके पर सहायक अभियंता ज्ञान प्रकाश, कनीय अभियंता पंकज कुमार, विद्युत कर्मी संजय कुमार, एल एण्ड टी एजेंसी कर्मी विनोद कुमार, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post