राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

आज जिला खेल संघ, पूर्णियाँ के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी 93 वर्षीय सीता देवी उपस्थित थी। सर्वप्रथम मेजर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष एम एच रहमान ने किया।उपस्थित लोगों ने मेजर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की 16 वर्ष की आयु में भारतीय सेवा में भर्ती होने के बाद हॉकी की शुरुआत की थी अपने खेल प्रदर्शन के बदौलत वर्ष 1928 का इमर्शन ओलंपिक 32 का लॉन्च एंजेल्स ओलंपिक और 36 के बर्लिन ओलंपिक में भारत को जीतने का काम किया था और इन तीन मैचों में 32 गोल कर एक कृतिमान स्थापित किया था, जो आज तक बरकरार है


मेजर ध्यानचंद के महान खिलाड़ी होने का प्रमाण यथा कि वे एक अंतरराष्ट्रीय मैच में गोल पोस्ट को छूते हुए बॉल निकल गया उन्होंने आपत्ति दर्ज की कि यह गोल पोस्ट छोटा है क्योंकि मेरा शॉट सटीक था। जब गोप पोस्ट की नापी हुई तो गोल पोस्ट छोटा पाया गया। मेजर के शानदार खेल प्रदर्शन को देख जर्मनी के हिटलर ने जर्मनी की नागरिकता और सेवा में बड़ाब अहोद के साथ भारी रकम की पेशकश की थी जिसे उन्होंने लेने से इनकार कर गए। आज खेल दिवस के अवसर पर डीएससी ग्राउंड में वैसे तमाम खिलाड़ी जिन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है

को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में फुटबॉल में रॉबिन सोरेन, रोशन कुमार, एथलेटिक्स में काजल कुमारी, अभिषेक कुमार क्रिकेट में कोमल कुमारी हमजा आरफीन बैडमिंटन में रितिक कुमार सावन कुमार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला खेल संघ के संरक्षक नीलम अग्रवाल अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष एम रहमान, सदस्य सुमित प्रकाश, आलोक लोहिया शरजील असरार समाज सेवी और खेल प्रेमी रंजन सिंह अधिवक्ता बबीता चौधरी आदि के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post