जाँच से पूर्व ही नर्सिंग होम का बोर्ड हटाकर शटर बंद कर संचालक फरार

 

बनमनखी/चंदन प्रजापति

पूर्णियाँ:-बनमनखी के अम्बेडकर चौक स्थित क्लिनिक में हुई प्रसूता की मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है.बताया जा रहा है कि प्रशासनिक जांच से पहले हीं क्लिनिक संचालकन क्लिनिक के बाहर लगे चिकित्सक का बोर्ड हटा लिया और क्लिनिक को भी बंद कर दिया गया है.गौरतलब है


कि विगत दिनों मोहनियां गांव निवासी रतन देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन ने उन्हें राघव नामक एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.जहां डॉक्टर के अनुपस्थिति में नर्स व कंपाउंडर द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया.लेकिन उपचार के दौरान हीं प्रसव पीड़िता की दर्दनाक मौत हो गई.इसके बाद स्वजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया था

बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ था.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि क्लिनिक में हो रहे हंगामा की सूचना पर पहंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करा दिया था.लेकिन घटना की लिखित शिकायत पीड़ित परिजन के द्वारा अब तक नही दिया गया है.जिसके चलते प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post