किशनगंज / सिटीहलचल न्यूज़
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा सोमवार को समाहरणालय के समक्ष 8 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया। इस दौरान धरना में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।धरना में शामिल बिहार प्रभारी राजन सिद्धिकी ने कहा की सीएम नीतीश कुमार गरीब , अल्पसंख्यकों के हित में कोई काम नही करके सिर्फ भ्रमण कर रहें है
।उन्होंने कहा की नीतीश कुमार सिर्फ प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है और बिहार को इन्होंने रसातल में भेजने का काम किया है ।वही जिला अध्यक्ष डॉ शाहजहा ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन के निर्देश पर बिहार के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है ।उन्होंने कहा की हमारी मांग है की गरीबों को पांच डिसमिल जमीन प्रदान किया जाए साथ ही ताड़ी को प्रतिबंध से मुक्त किया जाए
वही उन्होंने शराब बंदी के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की शराब के नाम पर पुलिस के द्वारा खुले आम अत्याचार किया जा रहा है जो की बंद होना चाहिए। श्री शाहजहा ने कहा कि सरकार ने किसानों के बिजली बिल को माफ करने की बात कही तो उसे भी पूरा नहीं किया गया।धरना प्रदर्शन में अशोक पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।