पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
पूर्णिया नगर निगम द्वारा नागरिक सुविधा एवं पूर्णिया शहर के सुव्यवस्थित विकास के लिए किए गए कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं का जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा समीक्षा एवं भौतिक निरीक्षण किया गया है।इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा टैक्सी स्टैंड पूर्णिया के निकट बनाए गए ग्रीन पार्क का भौतिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन पार्क में वर्तमान सुविधाओं एवं प्रस्तावित सुविधाओं की जानकारी से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया
इसके अलावा आस्था मंदिर के सामने विकसित किए जा रहे फूड कोट का भी स्थल निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया ।शहर में प्रस्तावित वेंडिंग जोन पशुपालन कार्यालय के सामने खुस्कीबाग गुलाब बाग स्थलों का भी भौतिक निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया।मौके पर नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया द्वारा शहर के व्यस्त एवं व्यवसायिक स्थलों में prefab मॉडल टॉयलेट एवं यूरिनल लगाए जाने की जानकारी दी गई
ग्रीन पार्क के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पार्क के सामने जीव्रा क्रॉसिंग एवं साईनेज लगाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया गया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,वरीय समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सिटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।