Top News

राम लाल महाविद्यालय पूर्णियां ने साइकिल रैली का किया गया आयोजन




पूर्णिया।विकास कुमार झा


साइकिल दिवस के अवसर पर रामलाल महाविद्यालय में लोगों में साइकिल के फायदे गिनाने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली महाविद्यालय से आरंभ होकर सखुआ टोला होते हुए महाविद्यालय वापस आया। वहीं ज़हां जगह जगह पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार पंकज  ने कहा साइकिल का उपयोग बहुत ही लाभकारी है, इससे वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है तथा आर्थिक लाभ भी होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर जनार्दन प्रसाद यादव ने कहा साइकिल का उपयोग से वातावरण दूषित नहीं होता है


और इससे शारीरिक लाभ भी मिलता है लोग स्वस्थ रहते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना (NSS) वैलेंटाइजर एवं सह जदयू छात्रसंघ अध्यक्ष बिट्टू कु• यादव ने कहा हमें साइकिल का उपयोग करना चाहिए ताकि आज के युग में मोटर गाड़ी से जो दूषित वायु निकलता है उससे वनस्पति जगत को बहुत ही हानि पहुंचता है, हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। विश्व साइकिल दिवस मनाने के पीछे कई उद्देश्य और फायदे हैं। साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं तो वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। ऐसे में साइकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है। अगर एक वाहन के तौर पर देखें तो भारतीय परिपेक्ष्य में कई लोग स्कूल, कॉलेज, से लेकर कार्यस्थल तक जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। यह पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा साधन है।

डीजल-पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ ही शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होता है। वहीं स्वस्थ रखने के लिए भी साइकिल का उपयोग किया जाता है। साइकिल चलाने से वजन कम करने से लेकर मांसपेशियों को मजबूती, अच्छा व्यायाम आदि हो जाता है। इसी तरह के कई फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। शुभ कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राएं भाग लिए काजल कुमारी, कविता, रानी, मिलन, स्वेता, निलेश, रमन यादव, छैला यादव, आशीष, पवन, सुमित, नीतीश, चुनचुन, रोशन, मो मनोवर आदि मौजूद रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post