पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना अंतर्गत दो (02) कुख्यात अपराध कर्मियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि बेलौरी चौक पर आश्रय स्थल के निकट कुछ लोग इकट्ठा होकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं
जिसके बाद पुलिस बेलौरी चौक पर आश्रय स्थल के निकट पहुंचे कि वहाँ से चार पांच लोग इधर-उधर भागने लगे। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खदेड कर उनमे से दो(02) लोगों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी कट्टा एवं चार(04) ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया
गिरफ्तार अपराधी गौरव साह पिता-योगेंद्र साह साकिन-बेलौरी थाना-मुफस्सिल जिला-पूर्णिया अपराधिक छवि का व्यक्ति हैं जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है।



Post a Comment