बैसा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: रौटा थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन की अध्यक्षता में सीएसपी संचालकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने सीएसपी संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएसपी के अगल बगल खड़े रहने वाले चोर-उच्चक्कों और संदिग्धों पर पुलिस की तीखी नजर रहेगी। स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक सहित अन्य बैंकों के सीएसपी संचालक भयमुक्त होकर ग्राहक सेवा केंद्र का काम करें। किसी भी तरह की आशंका होने पर या किसी अनजान आदमी के ऊपर सक हो तो तुरंत सूचना करे । बैंक से सीएसपी जाने के क्रम में हमेशा सावधानी बरते । सीएसपी का संचालन अंदर से ही करे
उन्होंने उपस्थित संचालकों से कहा कि समय से बैंक खोले तथा समय रहते सावधानी पूर्वक बन्द करें। कहा कि सभी सीएसपी संचालक किसी भी बैंक से रकम उठाते हैं तो इसकी जानकारी थाना को अवश्य दें। जानकारी मिलने पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। ज्यादा रकम बैंक से निकालकर अपने सीएसपी में ले जाने के लिए बन्द वाहन अथवा चार चक्का वाहनों से ही ले जाने का प्रयास करें। यदि बाइक से रकम ले जा रहे हैं तो एक आदमी को अपने साथ जरूर बैठा लें। इससे अप्रिय घटना से बचा जा सकता है। साथ ही सभी संचालक अपने सीएसपी सेंटर में कम से कम दो दो सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावें। जो प्रवेश गेट एवं कार्यालय के अंदर लगाना होना चाहिए। जिसमें गेट के बाहर दूर तक आने जाने का फुटेज स्पष्ट दिखाई दे सके
इन्हीं मुद्दों पर विस्तार पुर्वक जानकारी थाना अध्यक्ष द्वारा सीएसपी संचालकों को दिया गया। वहीं बैठक में मौजूद सीएसपी संचालकों के प्रखंड अध्यक्ष जुबैर आलम ने पुलिस - प्रशासन की कार्यों की जमकर सराहना किया। उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालकों को रौटा पुलिस के द्वारा पुर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से सीएसपी संचालकों में मो हिफजुरर्हमान ,राशिद रहमानी, रागिब रहमानी, मो अरमान, शैलैस कुमार आदि मौजूद थे।