बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र में लगातार जमीनी विवाद इतनी सक्रिय हो गई है कि आये दिन मारपीट होते रहती है और इस कड़ी में आज आस्जा मोबैया पंचायत के बरा रेहुआ गांव के एक ही परिवार के 5 लोगों को जमीनी विवाद को लेकर चाचा, चचेरे भाई-बहन और उनके सहयोगी ने मार कर लहूलुहान कर दिया इतना ही नहीं बीच बचाव में आई भतीजी जो कि 6 माह की गर्भवती थी उन्हें भी नहीं बख्शा, निर्दयो ने उन्हें भी बुरी तरह से मारकर लहूलुहान कर दिया आप वीडियो में भली-भांति देख सकते हैं
कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी में किस प्रकार से चारों ओर खून ही खून देखने को मिल रहा है हालांकि बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ वर्षों से यह जमीनी विवाद चल रही थी और आज बायसी अंचलाधिकारी निरीक्षण में गए थे और उनके आने के बाद से ही दोनों में नोकझोंक होना शुरू हो गई देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष ने तलवार और लोहे के रड जैसे हथियार उठा लिये और खून की होली खेल
खेल बैठे वही दोनों पक्ष के घायल व्यक्ति अपनी अपनी परिवार का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी में करवा रहे हैं बताते चले कि जहां भतीजा पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं वही चाचा पक्ष के भी तीन लोग हल्के फुल्के घायल नजर आ रहे हैं अब बरा सवाल उठता है कि आखिर कब तक भाई भाई जमीन के लिए लड़ते रहेंगे जबकि जमीन तो जहां का जहां परा रह जाता है और कई लोगों की इसमें जाने भी चली जाती है