बायसी/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराया गया था जिसका परिणाम में शनिवार को घोषित किया गया।
जिसमें बायसी प्रखंड के ताराबारी पंचायत से समिति शहवाज की पत्नी शाहनम बैगम ने जीत हासिल कर पंचायत समिति सदस्य बनकर अपने मृत पति के स्थान को बरकरार रखी
जबकि चोपरा पंचायत के वार्ड संख्या 3 से वार्ड सदस्य सवेरा खातून का पुत्र मोहमद अकरम भी जीत हासिल कर अपने माता के वार्ड सदस्य पद को बरकरार रखने में सफल रहे।