पंचायत उप चुनाव कोढा में बासगाढा पंचायत के मोहम्मद नसीम 338 मत लाकर हुए विजयी वही चंदवा के रमण बने सरपंच



कोढ़ा/शंभु कुमार 

-

कोढा प्रखंड क्षेत्र के चंदवा पंचायत में सरपंच पद एवं बासगाढा पंचायत में समिति  पद के लिए हुई उपचुनाव का मतगणना शनिवार को प्रखंड मुख्यालय समीप  उच्य विद्यालय कोढा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।जिसमें कि चंदवा पंचायत से सरपंच पद से रमण कुमार  ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक को कुल 395 मतों से पराजित कर विजय घोषित किया गया। वहीं बासगाढा पंचायत में  समिति  पद पर मोहम्मद नसीम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी  दिनेश ततमा को कुल 153 मतों से पराजित कर विजय घोषित किया गया। जीत के बाद सभी विजय घोषित हुए अभ्यर्थी व उनके समर्थक रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया


।वही विजयी घोषित किए गए प्रत्याशियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी श्याम कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा। गौरतलब हैं कि पंचायत में विगत दिनों पूर्व सरपंच की मौत हो गई थी जिसके कारण पद रिक्त पड़ा हुआ था। सरपंच का को चयनित होने पर आम जनों को पंचायती को लेकर समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही बासगाढा पंचायत समिति पद के लिए पूर्व में चुनाव रद्द होने के कारण वहां पर पंचायत समिति पद का स्थान रिक्त था जो कि मोहम्मद नसीम ने जनता का आशीर्वाद पाते हुए अपनी जीत दर्ज की वहीं इनकी जीत पर यहां के पंचायतों में विकास की संबंधित कार्यों का प्रगति देखने को मिल पायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post