कोढ़ा /शंभु कुमार
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा सेवक तालिमी मरकज का एक दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण बी आर सी भवन कोढ़ा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में के०आर ०पी० अनूप कुमार, प्रथम संस्था से बी०आर ०जी० पुतुल कुमारी, डी०आर ०जी० कल्पना कुमारी, पीरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो रुमान खान एवं प्रोग्राम लीडर आज़ाद सोहेल द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
कमाल मैनुअल अन्तर्गत समर कैंप हेतु प्रस्तावना, पूर्व तैयारी, कमाल के कैंप में सप्ताहिक कार्य, मूल्यांकन, निर्देशिका में क्या करना है, किसके साथ, लक्षित बच्चा कक्षा 6 एवं 7 के साथ,रोजना की वाली गतिविधियों अन्तर्गत खेल, कहानी की गतिविधियों, ध्वनि चिन्ह से संबंधित खेल, शब्दकोश डायरी, आज का सवाल,रोल प्ले, भाषा एवं गणित के खेल बारहखड़ी चाट वाचन ,
चाइल्ड वॉइस लर्निंग प्रोग्रेसेस सीट, उपस्थिति पंजी, क्लास प्रोग्रेस सीट, वेबलिंक में रजिस्ट्रेशन बेसलाइन एवं इंडलाइन का संधारण, डिजिटल मटेरियल के रूप में कहानी ट्रेन पर विस्तार से बातचीत की गई। इस प्रशिक्षण में कोढ़ा में कार्यरत 180 शिक्षा सेवकों में 172 शिक्षा सेवक उपस्थित थे।