पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ की जनता स्मेकरो से परेशान है। नशेड़ी दिन दिनदहाड़े किसी भी घर दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे देते है। शनिवार को मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के मौलवी टोला में दिन दहाड़े एक घर मे घुसकर 5 हजार की चोरी कर ली। भागते चोर का पीछा कर लोगो ने शीतला मंदिर के उसे पकड़ कर पोल में बांध पिटाई की। इस दौरान चोर जोर जोर से दहाड़ मार रो रहा था, जिससे डर कर लोगो ने उसे छोड़ दिया।
वहीं लोगो को बाद में पता चला कि उक्त चोर काफी शातिर है जो एक माह पूर्व झंडा चौक सब्जी दुकान के पास से ग्राहक का आईफोन भी चोरी किया था।
चोर द्वारा बचने के लिए जोर जोर से रोने का एक्टिंग किया जाता है, ताकि लोग उसे छोड़ दे। चोर के पास एक आधार कार्ड बरामद हुआ हैं।, जिससे उसकी पहचान गंगापुर मधेपुरा निवासी रवीश कुमार के रूप में की गई है।