किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़
पंचायत उप चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना करवाया गया। स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित मतगणना केंद्र में शनिवार सुबह से ही जिला परिषद सदस्य व विभिन्न पंचायतों में अलग अलग पदो के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती करवाई गई। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से असराफुल हक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अबू कैसर को 2558 मतों से पराजित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्री हक को कुल 11558 वोट प्राप्त हुए है जबकि अबू कैंसर को 9000 मत प्राप्त हुआ।
इस प्रकार श्री हक को 2558 वोट से विजयी घोषित किया गया।वही परिणाम की घोषणा के पश्चात एसडीएम अमिताभ गुप्ता के द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। असरफुल हक की जीत के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। समर्थक जमकर जश्न मनाते दिखे। जीत के पश्चात श्री हक ने कहा की वो अपने पिता के अधूरे काम को पूरा करेंगे। गौरतलब हो की श्री हक स्वर्गीय मो इसराइल के पुत्र है और उनके असमय निधन के कारण यहां उप चुनाव करवाया गया जिसमे मतदाताओं ने श्री हक पर अपना भरोसा जताया है।उनकी जीत के पश्चात जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती नुदरत महजबी,जिप सदस्य निरंजन राय ,मनोज सिंह, सहित दर्जनों लोगो ने बधाई दी है। वही मतगणना को लेकर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो।