देबिया जलकर में मिली अज्ञात शव, इलाके में मची सनसनी

 


कोढ़ा/शंभु कुमार 



रौतारा ओपी क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत स्थित देबिया  पोखर से उम्र लगभग 22 वर्षीय युवक का अज्ञात शव   मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। है वही कुछ ग्रामीणों के द्वारा अन्य कार्य को लेकर नदी में गया था वही उसकी नजर एक उभरे हुए तैर रही शव पर पड़ा। जिसकी खबर आग की तरह इस इलाके में  फैल गई। शव बरामद की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।वहीं ग्रामीणों के द्वारा शव को बाहर निकाला गया। लेकिन कुछ ग्रामीणों  कह रहे यह कि यह हमारे आसपास का शव नहीं है।


शव की पहचान नहीं हो पाई थी। बहुत देर के बाद ग्रामीणों ने इसकी पहचान चंदवा पंचायत भवन के बगल में रहने वाले जितेंद्र उरांव के रूप में की है। जितेंद्र उराव अपने पिता का इकलौता पुत्र है जिसकी शादी अभी नहीं हुई थी। घटना की खबर सुनकर मृतक के परिवार में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस घटना को लेकर आसपास में दहशत का माहौल बना हुआ है। पूर्व में भी बहरखाल पंचायत में गुरुद्वारा के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। वही दूसरी शव मिलने की खबर से ग्रामीणों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post