पोलियो कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

 


कोढ़ा/शंभु कुमार 



कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार से आरंभ होने वाली पोलियो कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्य के पश्चात समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या ने की । वही दूसरे दिन के कार्य समापन के दिन सभी पर्यवेक्षकों को स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने दिशा निर्देश दिया कि नवजात शिशु पर विशेष ध्यान देते हुए  उनको दो बूंद पोलियो की खुराक अवश्य पिलावे।


वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताई की सेविका से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर पर्यवेक्षक अवश्य सूचित करें।ताकी समस्या का निदान निकाला जा सके।  बीएमसी शमायारा प्रवीण ने सभी सुपरवाइजर को निर्देश दी की ईंट भट्ठे व बासा वथान मखाना फोरी में रहने वाले घर के सदस्यों के बच्चों को विशेष कर निगरानी कर दवा पिलानी है।  वही इस समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्या,बाल विकास परियोजना अधिकारी मनिषा कुमारी, महिला पर्यवेक्षक गायत्री कुमारी सोनम कश्यप , पर्यवेक्षक नंद कुमार साह मुल्हाय रविदास, राजेश कुमार महतो व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post