कटिहार/ शंभु कुमार
बरारी प्रखंड के बड़ी भैसदीरा चौक के वार्ड नंबर 14 में सोमवार की सुबह 8 बजे लगभग दुकानों में अचानक आग लग गई। आगलगी की सूचना पर ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गई। वही आग पर काबू पाने हेतु आसपास के दुकानदार सहित ग्रामीणों के द्वारा अथक प्रयास किया गया । बावजूद भी आग की लपटें इतनी भायाभव की देखते ही देखते तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अगलगी की घटना में ओमप्रकाश साह के पूजा पाठ सामग्री की दुकान, सावन कुमार, व,राजेश दास नाश्ता मिठाई का दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है।
कुल 10 से 12 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वही ओमप्रकाश की 17 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी जो कि इस अगलगी की घटना में झुलस गई है ।जिसे आनन-फानन में इलाज हेतु बरारी रेफरल अस्पताल ले जाया गया।जिसे चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए उच्च चिकित्सा हेतु कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है ।जहां उनका इलाज जारी है वही इस आगलगी का कारण बिजली से होने वाली शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस अगलगी के नुकसान को लेकर पिडित परिवार के दिलों पर पहाड सा टुट गया है वहीं रो रो कर हाल बेहाल है ।अगलगी के शिकार हुए दुकानदारों के द्वारा मुवावजे राशि की मांग की जा थी।

