कटिहार/शंभु कुमार
सेमापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बालूघाट पुल पर गुप्त सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल सवार को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया है।उक्त जानकारी सेमापुर ओपी अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने दी।ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार कई दिनों से इस तरह की शिकायत आ रही थी।जिस आधार पर शराब तस्करों की तलाश की जा रही थी
।शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बालू घाट पुल के पास शराब तस्कर उज्जवल कुमार उम्र-24 को मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया गया।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर सकरेली का रहने वाला है। शराब तस्कर के पास से इम्पेरियल ब्लू-750 एमएल का 6 बोतल,इम्पेरियल ब्लू-375 एमएल का 7 बोतल कुल 7.125 लीटर जब्त किया गया है,आगे अनुसंधान कर जेल भेजा जायेगा।